Arijit Singh | Ishq Mubarak Lyrics | Best 2016

Ishq Mubarak Lyrics

इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक

इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक

तेरी बारिशें भिगाये मुझे

तेरी हवाएँ बहाये मुझे
पाँव तले मेरे ज़मीनें चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं

ऐ मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है

ऐ मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है

इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक

इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक

ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे

आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ

मेरे दिल मुबारक हो यही तो प्यार है

ऐ मेरे दिल मुबारक हो यही तो प्यार है

जहाँ पहले-पहल तू आ मिला था

ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से जा के लौटा ना मैं कभी
लापता-सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा

ऐ मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है

ऐ मेरे दिल मुबारक हो, यही तो प्यार है

इश्क़ मुबारक, इश्क़ मुबारक

इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
इश्क़ मुबारक…

These known chords are used in this song.


About
Movie: Tum Bin 2
Artists: Arijit-Singh, Ankit Tiwari
Released: 2016

Leave a Comment