Ankit Tiwari | Katra Katra Lyrics | Best 2014

इस तरह से खुद से आ मुझको जोड़ तू
थोड़ा भी मुझमें ना मुझको छोड़ तू

ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू, आ तुझको ओढ़ लूँ मैं

क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूँ
क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, तुझमें ही कहीं रह लूँ

दरिया तू खाली कर दे, मुझमें सारा तू भर दे
तुझको आ मैं पी जाऊँ, प्यास बुझा दो
लाना, कुछ बादल लाना, उनको मुझ पे बरसाना
बूँदें तेरी हों जिनमें, उनसे भिगा दो

ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू, आ तुझको ओढ़ लूँ मैं

क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूँ
क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, तुझमें ही कहीं रह लूँ

खुद से खाली हो जाऊँ, आजा, तुझसे भर जाऊँ
तिनका-तिनका जल जाऊँ, ऐसे जला दो, हो
तैरूँ मैं तन पे तेरे, ठहरूँ अंगों पे तेरे
गहरी जो ख़्वाहिश तेरी, उनमें डुबा दो

ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू, तुझको ओढ़ लूँ मैं

क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूँ
क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, तुझमें ही कहीं रह लूँ
क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूँ
क़तरा-क़तरा मैं गिरूँ, तुझमें ही कहीं रह लूँ

Artists: Ankit Tiwari, Prakriti Kakar, ABHENDRA KUMAR UPADHYAY
Movie: Alone
Released: 2014
Genre: Indian Film Pop

Leave a Comment