Mobile Se Blogging Kaise Kare
आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की ये जानना चाहते हैं की आखिर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे ऐसा इसलिए क्यूंकि सभी के पास Laptop और Desktop Computer उपलब्ध नहीं है, वहीँ लेकिन प्राय सभी के पास एक Smartphone या मोबाइल जरुर मेह्जुद है. वहीँ चूँकि वो ब्लॉग्गिंग में अभी शुरुवाती दौर में हैं वहीँ उनके पास इतने पैसे नहीं है की वो अपने लिए एक नयी लैपटॉप खरीद सकें।
ये बात हम समझ रहे हैं क्यूंकि इस दौर से हम भी कभी गुजरा करते थे. वैसे आपको बता दूँ की Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है अपने ज्ञान, अभिज्ञता, skills इत्यादि को दूसरों के साथ share करने के लिए।
साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो की Blogging तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास उतना समय नहीं की वो अपने computer के पास बैठकर articles लिख पायें. जिसके चलते वो ये जानने में दिलचस्पी रखते हैं की आखिर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें ?
इसलिए आज हमने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को मोबाइल या स्मार्टफोन से ब्लॉग्गिंग कैसे किया जा सकता है इस विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करें. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
अब ये तो आप जान ही गए होंगे की आज हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे के ही विषय में जानकारी प्रदान करेंगे. वहीँ इसे समझने से पहले चलिए ये समझते हैं की आखिर क्यूँ कोई अपने Mobile Phone से blogging करना चाहेगा. यहाँ से आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ये सवाल शायद बहुतों के मन में जरुर होगा. लेकिन ये मैं आपको clear कर देना चाहता हूँ की आप शायद ही एक well optimized blog बना सकें अपने Mobile Phone पर।
लेकिन हाँ, एक बार आपने अपने blog को शुरू कर दिया किसी एक Platform पर जैसे की WordPress, फिर आपको शायद एक computer की आगे जरुरत ही न पड़े, वो भी articles की posting या editing के लिए और साथ ही अपने अपने brand को online बनाने के लिए।
ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि आज के mobile युग में, जहाँ की हर किसी को जल्दी की पड़ी है, वहीँ ज्यादा बड़े blogs को ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते हैं. अब के समय में 140-character ही काफी है जिसे की लोग ज्यादा पसदं करते हैं पढने के लिए, वहीँ ज्यादातर readers छोटे size के content को पसदं करते हैं।
एक समय था जब ज्यादा लम्बे articles को पढना पसदं किया करते थे, वहीँ अब ज़माना Microblogging का आ चूका है, वैसे ये कुछ ही categories में ज्यादा प्रचलित नज़र आता है. जिनमें शामिल हैं Quote, Status और Video।
ब्लॉग्गिंग को शुरू करने से पहले, हमें ये चुनना होता है एक ऐसा platform जिसमें की हम अपनी site को publish करें. बहुत से free hosted options मेह्जुद हैं, जैसे की popular WordPress और Blogger. इन दोनों ही platforms में काफ़ी apps मेह्जुद हैं जो की Users को allow करते हैं उनके posts को compose, edit और publish करने में।
Blogger और WordPress में जो मुख्य अंतर है वो ये की Blogger थोडा ज्यादा simple है configure करने के साथ साथ इस्तमाल करने के लिए भी, वहीँ WordPress ज्यादा आसान होता है customize करने के लिए और साथ में उन्हें transition करने के लिए एक self-hosted site पर जब आप उनके free चीज़ों से आगे की चीज़ों का इस्तमाल करें।
आप चाहे कोई भी platform का इस्तमाल करें दोनों के ही official apps available हैं सभी major mobile platforms पर।
Tip: एक बार आपने अपने blog पर कोई post कर लिया तब वो भी ऊपर बताये गए apps के द्वारा, अब कोशिश करें की इन post को view करें अपने phone browser में वो भी full site या desktop view enabled में, जिससे आप ये देख सकते हैं कैसे आपका post दिखाई पड़ता है दुसरे non-mobile readers या desktop users के लिए।
चलिए अब जानते हैं की कौन से ऐसे Platforms हैं जो की Mobile Blogging के लिए एक नए bloggers के लिए सही है।
Mobile blogging का मतलब ये नहीं की आप केवल अपने phone के web browser से आपके account को access करे. Users आसानी से create कर सकते हैं एक नयी mobile blog और साथ में अपने mobile posts को merge भी कर सकते हैं एक existing blog में।
Google Blogger Platform के Features
WordPress Mobile Edition बहुत ही ज्यादा popular platform हैं Mobile Blogging करने के लिए. इसमें आपको काफी सारे plugin मिल जाते हैं जिससे की आपका काम आसन हो जाता है. Mobile browsers को automatically ही detect किया जाता है, वहीँ इन्हें आसानी से customized भी किया जा सकता है।
Self-hosted installs में, users आसानी से customize कर सकते हैं interface को वो भी mobile browsers के लिए और साथ ही काफी styling भी की जा सकती है।
अब चलिए चर्चा करते हैं की Mobile Blogging के advantages और disadvantages क्या है।
चलिए अब जानते हैं की Mobile Blogging के advantages क्या हैं।
चलिए अब जानते हैं की Mobile Blogging के disadvantages क्या हैं।
Aahista Guitar Chords by Arijit Singh About Artists: Arijit Singh,…
Aabaad Barbaad Guitar CHords By Arijit Singh About Movie: Ludo…
Raat Bhar Guitar Chords by Arijit Singh About Movie: Heropanti…
Tumse Milke Guitar Chords by Asha Bhosle About Movie: Parinda…
Guitar Scale Dictionary Ionian (Major) Dorian Phrygian Lydian Mixolydian Aeolian…
Chhod Do Anchal Zamana Kya Kahega Chords by Asha Bhosle…
Aahista Guitar Chords by Arijit Singh About Artists: Arijit Singh, Jonita Gandhi Movie: Laila Majnu…
Aabaad Barbaad Guitar CHords By Arijit Singh About Movie: Ludo Artist: Arijit Singh Released: 2020…
Raat Bhar Guitar Chords by Arijit Singh About Movie: Heropanti Artists: Arijit Singh, Shreya Ghoshal,…
Tumse Milke Guitar Chords by Asha Bhosle About Movie: Parinda Artists: Asha Bhosle, Suresh Wadkar…
Guitar Scale Dictionary Ionian (Major) Dorian Phrygian Lydian Mixolydian Aeolian (Minor, Natural Minor, Pure Minor)…
Chhod Do Anchal Zamana Kya Kahega Chords by Asha Bhosle छोड़ दो आँचल ज़माना -…