Google AdSense InArticle और InFeed Native Ads मे क्या अंतर है। Easy 1

Google AdSense

Google Adsense ने और दो नए Ads format launch किया है, जो है InArticle and InFeed Native Ads. फिलहाल तो मैंने किसी हिंदी blog में Native Ads नहीं देखा है, पर बहुत सारे English blog पे ये लगाया गया है. अगर आपका अपना खुद का Blog है तो आपको पता होगा Google AdSense क्या है।

अगर आपको नहीं पता तो हमारे इस लिंक से कुछ जानकारी ले सकते हो. Google bloggers को ध्यान में रख के और bloggers Income को ध्यान में रखके Google ने दो नए ad के formats को publish किया है।

AdvertisIng network हर बार कुछ नए idea के उपर काम करते हैं क्यूंकि advertisIng marketIng काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए कुछ नए idea के साथ उभर के आये हैं. इसका नाम है Google Adsense InArticle & InFeed Native Ads In HIndi।

Google ने अपने users को खुद इसके बारे में पूछा है की “अगर आप चाहो तो Beta Test में Join करके इसका फायदा ले सकते हो”. बोहोत से publisher के मन में एक सवाल आता है. क्या इस्से Website Friendliness में कुछ फरक पड़ेगा और आपको बताएँगे क्या इसमें कुछ नया होगा. तो चलिए सीखते है कुछ नया।

Google AdSense In-Article Ads
Google AdSense In-Article Ads

बोहत सारे Eligible Publisher Matched Content का बोहत अछे से इस्तेमाल कर रहे हैं. गूगल ने इस feature को ज्यादा बढ़ावा देते हुए publisher को अच्छा मोका देने लिए InArticle ads को paragraph के बिच में इस्तेमाल कर रहे हैं।

जिसमे ad का dimension कम कम से कम 250px side और उन content का recommendations publisher को देगा जो की website और blog के matched content को support करता हो. इन सब की अधिक जानकारी Google AdSense ad document में है।

InArticle केवल उच्च गुणवता content मतलब जिसमे response ज्यादा हो. InArticle एड्स दर्शको कों ज्यदा आकर्षित करता है. जिसमे उनके lower CPM हो सकते है SHORT term से भी।

Font, HeadlIne, Description और Background को हम customized कर सकते है. जिस्से की वो website के design और sttyle के साथ match हो सके. अगर आप चाहो तो Google के द्वारा recommend की गई Style का भी आप उपयोग कर सकते हो।

Google AdSense In-Feed Native Ads क्या है

Google AdSense In-Feed Ads
Google AdSense In-Feed Ads

Google InFeed native Adsense ads के बारे में जानने से पहले मै आपको feed क्या होता है. ये जानकारी आपको देना चाहता हूँ।

Feed क्या है?

वेबसाइट में बोहत सारे content एक ही जगह पे होते एक stream में. ये कंटेंट एक जैसे दिखने वाले blocks में दीखते है।

ये content एक के बाद एक दीखते है. अगर एक उदहारण लेंगे blog में एक स्थान पे article, news, products, services, के लिस्ट रहते है इन्हें हम feed कहेंगे. page के कहीं भी ये दिखाया जा सकता है।

Feeds के कुछ उदहारण

  • Main feed homepage में
  • Main feed result page में
  • एक feed sidebar में
  • एक feed footer में
  • Feed horizontal page में
  • Text feed

Google In-Feed AdSense Native Ads

Google InFeed काफी चर्चा में है. गूगल ने अपने publisher को ध्यान में रखते हुए, अब Google ने InFeed ads में कुछ नए features add किये हैं. InFeed ad एकदम InArticle ad जैसे ही होते हैं. जब हम native की बात करते हैं तब Google auto optimize नहीं है।

इसमें publisher अपनी पसंद से ads को costomize कर सकता है अपने वेबसाइट के जरुरत के मुताबिक. monetize website या फिर blog बिना किसी visual flow को disrupt किये।

हम ad के headlIne, font, wrappIng और text, heading, description, URL के Alignment को, button color और boarders. इन सब को हम customized कर सकते हैं. ये दोनों ad format InArticle और InFeed native ads इस साल के अंदर publicly सारे publisher इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या नया है Google InFeed Native Ads में

जो Publisher Google Adsense और ADX का इस्तेमाल करते हैं वो अपना खुद का Ad बना सकते हैं. अपने खुद के Product के हिसाब से बना सकते हो. जैसे

  • Display
  • Mobile In-app
  • Video
  • Games

InFeed ads के फायदे

  • मुद्रीकरण का नया tool जो की ज्यादा पैसे बना सकता है.
  • बेहतर User Interface का experience
  • इसमें mobile web के लिए बहतर solution
  • आसानी से costomize कर सकते हैं
  • High qualities of advertisement

मेरे अंतिम राय इस लेख पे

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है. जिसमे आपको Google Adsense InArticle और InFeed Native Ads की बहुत अच्छी जानकारी दी गई है. Google Adsense का ये ad format मुद्रीकरण का नया tool है।

इन दो ad format की मदद से आप बहतर ad format इस्तेमाल कर सकते हो. इसमें आपके visitors को बहतर user Interface का experience मिलेगा. Google InFeed native ads क्या है और Google Adsense InArticle Native Ads क्या है ये तो आप जान ही गए।

उमीद है ये लेख पसंद आया होगा कैसा लगा आप जरुर निचे बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके।

Mobile Se Blogging Kaise Kare
Mobile Se Blogging Kaise Kare

More

Dooset-Daram-cover

Dooset Daram Easy Guitar Chords And Lyrics- Arash feat. Helena 00

devoomusicMar 6, 20232 min read
[Em]I Remember when I met you [Am]You were walking in…

Arpeggio Practice

Arpeggio Practice – Seventh Chords – 4 Essential Best Exercises

devoomusicMar 5, 20233 min read

Arpeggios are essential musical tools that allow you to build…

Teri Deewani guitar chords

Teri Deewani Easy Guitar Chords – Kailash Kher 00

devoomusicMar 3, 20232 min read

(Em) Preet ki lat mohe aisi laagi (C) Ho gayi…

Ijazat Easy Guitar Chords

1 Night Stand | Ijazat Guitar Chords | Best 2016

devoomusicMar 3, 20232 min read

Ijazat Guitar Chords [Em] Aadat hai [Bm] o [Em] aadat…

Leave a Comment